लांजी, बालाघाट
खेमराज सिंह बनाफरे
लांजी, 10 सितंबर 2025 — पशुपालन एवं डेयरी विभाग, विकासखंड लांजी द्वारा प्रति माह म.प्र. शासन एवं उपसंचालक , पशुपालन एवं डेयरी विभाग बालाघाट के निर्देशानुसार पशुपालकों-कृषकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य को सफल करने हेतु वृंदावन ग्राम बापड़ी में शिविर आयोजित कर विभिन्न विभागीय गतिविधियों का संचालन किया जाता है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 10/09/2025 को वृंदावन ग्राम बापड़ी में विधायक राजकुमार कर्राहे (विधानसभा क्षेत्र लांजी-किरणापुर) के मुख्य आतिथ्य में एवं जनपद सदस्य महेंद्र पटले, ग्राम बापड़ी सरपंच खेमराज मछिरके, उपसरपंच देवेंद्र बसोने एवं उपसरपंच कारंजा निलेश शिवनकर सहित मंचासीन जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उक्त शिविर में पशुपालकों को निम्न सेवाएँ प्रदान की गईं:
81 पशुओं का उपचार, 271 पशुओं को औषधि वितरण, 450 पशुओं का रोग से बचाव हेतु टीकाकरण, 03 पशुओं का बाँझ उपचार, 03 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 09 पशुपालकों के पशुपालन केसीसी आवेदन एवं नंदीशाला योजना का 01 प्रकरण तैयार कर पशुपालकों को लाभ प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त, किसान संगोष्ठी का आयोजन कर किसानों को वृंदावन ग्राम योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के अंतर्गत पशुपालकों को अपने देशी गाय - भैंस में नस्ल सुधार करने हेतु उन्नत नस्ल के वीर्य का उपयोग कर अधिक से अधिक कृत्रिम गर्भाधान करने के लिए प्रेरित किया गया और इसके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग, लांजी का संपूर्ण अमला मौजूद रहा, जिनमें डॉ. प्रियांश वासनिक, विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी लांजी, महेंद्र कुमार आसटकर, अशोक नारनौरे एवं सौरभ उईके (सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी), शांतनु बेंदरे (पैरावेट), युवराज सोनवाने, उत्तम प्रसाद तुलसीकर, शुभम पारधी (पशु परिचारक), राजेंद्र प्रसाद ऐडे (पीटीएस), गौसेवक-मैत्री दिलीप मानकर, सुखलाल बनोठे, सुरेंद्र चीखले, योगेश पंचाले, अमरजीत जामरे,रोशन भटेरे, मनीष मेश्राम, भूमेश्वर ठाकरे, मुनेश पटले (गौसेवक) एवं गणमान्य नागरिकों ने अपना अमूल्य समय देकर शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।