Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

महाराणा क्षत्रिय महासभा रक्तदान समिति के मार्गदर्शक फ़ौजी शिवभान सिंह द्वारा जरूरतमंद रामकली कुशवाहा को निःशुल्क किया गया रक्तदान... NN81




नौरोजाबाद//उमरिया 

मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 


मानवता कि भलाई में तुम भी करो योगदान,

सिर्फ कायर डरते हैं, वीर करते हैं रक्तदान...

महाराणा क्षत्रिय महासभा रक्तदान समिति के वरिष्ट मार्गदर्शक माननीय फ़ौजी शिवभान सिंह राजपूत धनवार द्वारा आज दिनांक 11/09/2025 उमरिया हॉस्पिटल में पहुँचकर जरूरतमंद रामकली कुशवाहा ग्राम लोढा उमरिया निवासी को निःशुल्क रक्तदान कि सेवा  प्रदान किये. 


हमारे फ़ौजी सहाब द्वारा 3 बार प्लाजमा और आज 14 बार रक्तदान का नेक कार्य किया गया


आपके द्वारा किये गये कार्य से आज हमारा सर्व समाज गौरवान्वित हुआ और आपका यह कार्य हम सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक स्रोत बना. 


*हमारे फ़ौजी सहाब देश सेवा के साथ साथ लोग सेवा में भी सर्वोपरि और निपुण हैं. 

ऐसे वीर जवानों को दिल बधाई और शुभकामनायें. 


इस कार्य से नवजीवन प्राप्त मरीज़ और उनका समस्त परिवार रक्त दान समिति के अध्यक्ष फ़ौजी रमेश सिंह राजपूत  और. उनके समस्त टीम को धन्यवाद आभार व्यक्त किये हैँ.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes