लिधौरा। नगर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के बावजूद, नगर के कई हिस्सों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। खासकर वार्ड नंबर 14 सहित एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नागरिक नगर प्रशासन और कचरा संग्रहण का काम देख रही टीम को कोस रहे हैं।नगर में पिछले तीन दिनों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत नगर परिषद और उसकी सहयोगी संस्था, टीम बेसिक्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बही लिधौरा नगर परिषद की वार्ड नंबर 14/15 में लुधियाना मुहल्ले में बेंदा नाला से करासदेव मंदिर तक पहुंचने के लिए लोगों को गिरते उठते जाना पड़ रहा है। लिधौरा नगर परिषद में ऐसे कई अंबार गंदगी के फैले हुए है नवरात्रि पर्व पर बही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देवी मंदिर प्रांगण पहुंचती लोग घर से नहा धो कर मंदिर जाते है परंतु वार्ड नंबर 6में स्थित देवी मंदिर के रास्ते में नालियों का गंदा पानी रोड पर फैला हुआ रहता है। स्थानीय नागरिक सरमन चढ़ार ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सफाई बिल्कुल भी नहीं की जा रही है वार्ड नंबर 08 में स्थित तलैया मंदिर के बाहर महीनो से कचरा जमा हुआ है जिसकी सूचना आवेदक द्वारा लिधौरा सीएमओ को भी दी पर अभी तक कोई सफाई नहीं की गई बही वार्ड नंबर 07 में पिपरी घाट मंदिर के बाहर महीनो से सफाई नहीं की गई। ऐसे कई गंदगी के आबार लगे हुए है आलम यह कि लिधौरा नगर परिषद ऐसे में स्वच्छता अभियानों के तहत कार्यक्रमो में लाखों रुपयों की भेंट चढ़ा रहे परंतु बही पैसे सफाई में लगाए जाए तो स्वक्षता पखबाड़ा न मानना पड़े।
लोगों का आरोप है कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल दिखावा बनकर रह गया है, क्योंकि बारिश के बाद से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कई मोहल्लों में नियमित सफाई नहीं हो रही, और सफाई कर्मचारियों को अन्यत्र कामों में लगा दिया गया है। कचरा संग्रहण के लिए आने वाली गाड़ियां भी स्वच्छता अभियान के काम में व्यस्त हैं, जिससे मोहल्लों की सफाई नहीं हो पा रही
टीकमगढ़ की तहसील लिधौरा से अंकित सिंह राजपूत की रिपोर्ट
