लोकेशन पीलीभीत
संवाददाता मुनीश कुमार
पंचायत सहायकों ने उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन की मांग को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) को ज्ञापन सौंपा है। वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें उचित और जीपीएस-सक्षम मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएं, क्योंकि उनके पास पहले से ही ऐसे फोन नहीं हैं।
पंचायत सहायकों ने जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती को दिये पत्र में बताया की पंचायत सहायक अपना काम पूर्ण जिम्मेदारी व लगन के साथ कर रहें है तथा विभाग के अधिक्तर कार्य फोन से किये जाते है। ऐसे में मोबाइल फोन का होना अति आवश्यक है। पंचायत सहायकों के पास स्मार्टफोन न होने के कारण कुछ कार्य बन्छित रहें है। उन्होंने अच्छे स्मार्टफोन वितरण करने की मांग की जिससे विभाग का कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हो सकें।
इस अवसर पर सुरेंद्र गंगवार, मनोज कुमार वर्मा, रुचि गंगवार, राजपाल, सर्वेश कुमार, उमेश कुमार आशा देवी, इकरार अहमद, रीता वर्मा, शशि वर्मा, उमेश राठौर, शीतल कुमारी समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के अनेक पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
