नारायणपुर, 23 सितम्बर 2025// जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्सल पीड़ित पुनर्वास योजना के तहत लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कर प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं शौचालय का व्यवस्था सुनिश्चित करने और अनुकम्पा नियुक्ति करने तथा पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बच्चों को भर्ती कर कुपोषण से निजात दिलाने निर्देश दिये। जिले के आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, नोडल अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने पर कलेक्टर ने वेतन रोकने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों, पीडीएस भवनों, सीएसआर परियोजनाओं, विशेष केंद्रीय सहायता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में वन अधिकार पत्रों के डिजिटलीकरण, आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण, जाति, निवास, आय व जन्म प्रमाण पत्र वितरण, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम और स्कूलों में खेल मैदान, शौचालय, पेयजल और विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर ममगाईं ने कार्य के लक्ष्य को निर्धारण कर पूर्ति प्राप्त करने, जल जीवन मिशन द्वारा निर्मित पाईप लाईन सुधारने, मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति के संबंध में, ग्राम हिकोनार में ग्रामीणों के बिजली से वंचित रहने, जनपनीज एन्सेफेलाइटिस जांच उपरांत जांच प्रतिवेदन, सोलर पम्प मरम्मत कराने, ग्राम उसेबेड़ा ग्राम पंचायत पदमकोट को नियद नेल्लानार में जोड़ने एवं मिट्टी मुरूम निर्माण तथा स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी अधिकारियों से ली। भूमि पर अवैध कब्जे, अनुकंपा नियुक्ति, राशन-आधार कार्ड संबंधित समस्याएं, फसल बीमा में अनियमितता, और भूमि रजिस्ट्री विवादों जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड वितरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण और मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना की प्रगति को बेहतर करने के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड ई-केवाईसी, खाद्यान्न भंडारण, उचित मूल्य दुकान भवन निर्माण, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सहकार से समृद्धि योजना, डेयरी, मत्स्य, वनोपज समितियों के गठन, तालाब पट्टा वितरण और मिल्क रूट संचालन की समीक्षा किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, डीएसपी परवेज कुरैशी, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, जनपद सीईओ सुनिल सोनपिपरे, लोकेश चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
