Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

श्री संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत मे आज सात दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारम्भ किया -NN81

 लोकेशन पीलीभीत

संवाददाता मुनीश कुमार

श्री संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग द्वारा  सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत मे आज सात दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन  मेले का शुभारम्भ किया l आगंतुक गन्ना किसानो को सम्बोधित करते हुए मा मंत्री जी ने कहा कि अब गन्ना किसानो को पर्ची के लिये इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है l किसानो को उनके मोबाइल पर ही गन्ना पर्ची मिल जाती है l गन्ना किसानो की सुविधा के लिये गन्ना कैलेंडर सहित सभी सूचनाएं ऑनलाइन है l आज गन्ना किसान गन्ना विकास विभाग मे संचालित जिला योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं महिला स्वयं सहायता समूह से लाभान्वित हो रहे है l जनपद पीलीभीत एक गन्ना बाहुल्य जनपद है l यहां पर एक लाख हे. से अधिक क्षेत्रफल पर 2.36 लाख किसान गन्ना की खेती करते है l पीलीभीत के गन्ना किसान जनपद की चीनी मिल पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर के अलावा शाहजहांपुर की निगोही, मकसूदापुर, बरेली की फरीदपुर एवं लखीमपुर जिले की गुलरिया, संपूर्णानगर चीनी मिलो को भी गन्ना देते है  l मंत्री जी ने कहा कि जो भी किसानो की शिकायते आ रही है उनका निस्तारण कर किसान को अवगत कराने के साथ साथ संचालक मण्डल के सदस्यो को भी अवगत कराये l आगामी पेराई सत्र मे समय से चीनी मिले संचालित होगी l खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने किसानो से अनुरोध किया कि वह आगामी शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए प्रदेश के लिये स्वीकृत अगेती गन्ना किस्मो की बुवाई करे l इसके लिये बीज अभी से ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के माध्यम से आरक्षित करा ले l दिग्विजय सिंह अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत ने किसानो से अनुरोध किया कि वह सट्टा प्रदर्शन मेले का लाभ अवश्य उठाये l नये सदस्य बनने के लिए एवं उपज बढ़ोत्तरी की रसीद काटने के लिए एक पृथक से काउंटर खोले गये है l यदि कोई गन्ना किसान समिति सदस्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन नही कर पाता है तो समिति के सचिव अथवा सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक उसकी मदद करेंगे l समिति के सदस्य बनने के लिए आखिरी तारीख़ 30 सितम्बर है l इस समिति के एक लाख  से अधिक आपूर्तिकर्ता सदस्य है जो कि समिति के माध्यम से चीनी मिल  बरखेड़ा, पीलीभीत को अपने गन्ने की आपूर्ति करते है l समिति के अंतर्गत 374 गाँव आते है lइस अवसर पर रामभद्र द्विवेदी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत, अजय सिंह ब्लॉक प्रमुख ललोरीखेड़ा के बी शर्मा पीलीभीत चीनी मिल, बृजवीर सिंह इफको जिला प्रतिनिधि, विजय सिंह, के सी वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes