डग, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में अवैध कार्यों व कुटर चित्त दस्तावेज तैयार करने का एक विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है ,जिसको लेकर जिले के सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है, जिसके तहत पिड़ावा पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार के सुपरविजन में, थाना अधिकारी सुदेश कुमार की देखरेख में एक टीम गठित की गई ,जिसके तहत अपराधियों पर पहनी नजर रखे हुए, सूचना पर पिड़ावा थाना क्षेत्र के गांव गर्दन खेडी निवासी राधा कृष्ण पिता फूलचंद दांगी उम्र 25 वर्ष द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था ,जिसको लेकर टीम द्वारा उसको गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किया गया, गिरफ्तार करने में टीम थाना अधिकारी सुरेश कुमार, ए,एस,आई रईस मोहम्मद ,हेड कानिष्ट बिल, शेर सिंह ,कुलदीप, हेमराज ,सांवरिया , कविंद्र ,साइबर टीम के रवि सेन, सुखराज, सुमित गोदारा, साथ थे,
न्यूज़ नेशनल 81
पिड़ावा तहसील से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम में
