संवाददाता समीर अली शुजालपुर
शुजालपुर। ब्लॉक कांग्रेस, विधानसभा कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान महासम्मेलन मंगलवार को शुजालपुर सिटी बस स्टैंड पर आयोजित किया गया। जिसमे विशेष रूप से किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व सेवा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनारायण परमार, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री रामवीरसिंह सिकरवार एवं जिलाध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिसोदिया, प्रदेश सह-सचिव श्रीमती रचना जैन, किसान नेता जसमत सिंह बिसेना, रामकिशन मगरोला, केदार मेवाड़ा, अशोक परमार, अचल सिंह मेवाड़ा, सागर परमार, जयंत सिकरवार सहित कई नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की मांगों जैसे किसानों को बीमा व मुआवज़ा मिले, सोयाबीन पीला मोजेक से ख़राब फसल का सर्वे हो व तत्काल मुआवजा दिया जाए। भाजपा सरकार बीमा कंपनी की दलाली बंद करे। सोयाबीन 7000 रु व गेहूं 5000 रू क्विंटल का सही भाव हो। ऐसी ही किसानों की व आमजनों की समस्याओं के निराकरण की मांगों को लेकर किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे जिले भर के कांग्रेस नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा किसानों की उपस्थिति रही। समस्त कांग्रेस जन सभा से रैली के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँचे एवं किसानों की मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह राठौड़ ने संचालन किया। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता हसन रज़ा क़ुरैशी ने दी।
