संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा/ जिले तहसील सिराली में आज धार्मिक उल्लास और भक्तिभाव के बीच माता रानी की प्रतिमा का शुभ मुहूर्त में विधिवत स्थापना की गई। प्रतिमा स्थापना के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर भजन-कीर्तन किए और माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
स्थापना के उपरांत पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर यहां विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सिराली,हरदा सहित आसपास के अन्य ग्रामों में भी श्रद्धालुओं ने परंपरागत विधि-विधान से माता रानी की प्रतिमाओं की स्थापना कर भक्तिमय वातावरण निर्मित किया।
