साहिबगंज झारखण्ड
जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत
समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री हेमंत सती की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में की गई प्रगति की गहन समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा योजनाओं की प्रगति में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
विशेष रूप से एनएचआई के फेज-02 के भूमि अधिग्रहण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने पर बल दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि इस योजना से जिले के विकास की गति और तेज होगी, अतः सभी संबंधित विभाग पूरी जिम्मेदारी से कार्य सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री गौतम भगत, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री छुटेश्वर दास तथा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
