लोकेशन= जिला बीजापुर छत्तीसगढ़
जिला संवाददाता= रवि गांधरला
बीजापुर - 07 सिंतबर20 25/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने बुधवार को इंद्रावती सभागार में जिले में ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रगति की गहन समीक्षा की। केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में आपेक्षित प्रगति नहीं आने पर कलेक्टर ने कड़े निर्देश देते हुए लक्ष्य निधार्रित कर कार्य करने को कहा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे को जिन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यो में लापरवाही की जा रही है उन्हें चिंहाकित कर संबंधित कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिव पर नियमानुसार कारवाई करने को कहा गया।
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के कुल 680 कार्य जो अपूर्ण हैं उन्हें समय सीमा तय कर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अपूर्ण रहने की स्थिति में तकनीकी अमलों पर कार्रवाई की जाने को कहा गया। मनरेगा में जाॅबकार्डधारी परिवारों के आधार और बैंक खाता में प्रगति लाने को निर्देशित किया। नवीन आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकान और पंचायत भवन निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एनआरएलएम योजनांतर्गत सतत मॉनिटरिग करने, समूह गठन का लक्ष्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया ।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों के साथ कचरा कलेक्शन को प्राथमिकता के साथ करने निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में उपसंचालक पंचायत श्री हिमांशु साहू, सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी, जिला स्तर पर योजना के शाखा प्रभारी, जनपद सीईओ, सहित ब्लाक स्तर के योजनाओं में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
