लोकेशन= जिला बीजापुर
जिला संवाददाता= रवि गांधरला
बीजापुर 19 सितंबर 2025/
शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी में द्वारा पुरस्कृत जिले के दो शिक्षक अरुण सिंह व्याख्याता और जगदीश्वर तोर्रेम प्रधान अध्यापक को कलेक्टर संबित मिश्रा ने उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जिला कार्यालय में कलेक्टर से मुलाकात कर शिक्षकों ने अपने शैक्षणिक उपलब्धियों से अवगत कराया और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा मेहनत पर बल दिया।इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिले के दोनों शिक्षकों से उनके उपलब्धि पूर्ण कार्यकाल की जानकारी प्राप्त की और अपनी उपलब्धियों से अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने को कहा ।
गौरतलब है अरुण सिंह हाई स्कूल ईटपाल में और जगदीश्वर तोर्रेम बालक आश्रम एडापल्ली सैंड्रा में कार्यरत होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका का प्रभावी निर्वहन कर रहे है । इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे ने भी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।
