लोकेशन सिलवानी बम्होरी संवाददाता पंकज शर्मा
बम्होरी। थाना बम्होरी पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 40 गाड़ियों के चालान काटे गए।
अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी श्री प्रीतम सिंह राजपूत ने किया, जिनके साथ आरक्षक संदीप रघुवंशी एवं सुनील लोधी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि यह चेकिंग अभियान आगामी 15 दिनों तक जारी रहेगा। इसमें गाड़ियों की फिटनेस, आवश्यक कागजात, सीट बेल्ट का उपयोग, हेलमेट पहनना तथा शराब पीकर वाहन चलाने जैसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने की समझाइश भी दी जा रही है।
