लोकेशन -प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
ब्यूरो रिपोर्ट - NN81
प्रतापगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मेरा गांव, मेरा तीर्थ कार्यक्रम के तहत दमदम गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता, उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता आलोक पांडेय ने शिरकत की। नेताओं ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संगम लाल गुप्ता ने कहा कि “पंडित दीनदयाल जी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। वे मानव नहीं बल्कि देवतुल्य थे। उन्होंने 75 वर्ष पूर्व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास का जो सपना देखा था, भाजपा आज उसे साकार कर रही है।वहीं वरिष्ठ नेता आलोक पांडेय ने कहा कि “पंडित दीनदयाल जी ने जनसंघ की स्थापना से लेकर जीवन के अंतिम क्षण तक समाज के हर वर्ग और समुदाय के उत्थान के लिए बिना भेदभाव कार्य किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
