प्रवीण सिंह चुंडावत
प्रतापगढ़ के कालबेलिया समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गांव में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और मिल रही जान से मारने की धमकियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
समाज के जिलाध्यक्ष पप्पुनाथ ने बताया कि जिले के रंठाजना थाना क्षेत्र के साबाखेड़ा गांव के सुखलाल, बाबूनाथ और नारायण सहित अन्य लोग आए दिन लूटपाट, चोरी और मारपीट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इनकी हरकतों से गांव का माहौल बिगड़ रहा है और समाज बदनाम हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 30 जुलाई को इन लोगों ने गांव के ही शायरनाथ, उसकी पत्नी और बहन पर लाठियों और तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद पीड़ित की छोटी बहन अंजा, पड़ोसी अनिल और अन्य लोगों के घर जाकर भी तोड़फोड़ और मारपीट की गई। इस मामले की एफआईआर थाना रंठाजना में दर्ज है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद जब समाज के पंचों ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया तो उल्टे वे रंजिश रखकर जान से मारने की धमकी देने लगे। उनका आरोप है कि आरोपी सुखलाल ने उन्हें फोन कर कहा कि शायरनाथ का समर्थन करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं। हाल ही में मारपीट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी जमानत पर छूटकर आया और बाहर निकलते ही फिर धमकियां देना शुरू कर दी। पप्पुनाथ ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई कर अवैध हथियार जब्त किए जाएं और समाज के लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
