लोकेशन शाजापुर मोहन बड़ोदिया मध्य प्रदेश
संवाददाता, हफीज शाह
शाजापुर, तहसील बड़ोदिया के बड़ागांव मंगलवार को गोचर भूमि की मांग को लेकर सर्व हिंदू समाज द्वारा मंगलवार को उप तहसील कार्यालय के पास नलखेड़ा मोहन बड़ोदिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया गया। गौ सेवकों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से हमारे द्वारा ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं लेकिन गोचर भूमि पर अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है। नगर में लगभग 900 बीघा से भी ज्यादा गोचर भूमि पर दबंगों का कब्जा है।जिसके चलते नाराज सर्व हिंदू समाज सहित गौ सेवकों ने उप तहसील कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन दे कर चक्का जाम कर दिया। लगभग 2 घंटे चक्का जाम रहा। सुबह 10 से सर्व हिंदू समाज के लोग तपती धूप में सड़क पर वाहनों को रोक कर बैठ गए थे। जिसमें लोगों द्वारा गोचर भूमि मुक्त करो मुक्तकरो, गौ माता की यही पुकार गोचर भूमि मुक्त करो अबकी बार, गाय माता के सम्मान में बड़ा गांव मैदान में आदि नारे भी लगाए गए। इसके बाद नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे जिनको सर्व हिंदू समाज सहित गौ सेवकों ने आवेदन देकर एक बार फिर गोचर भूमि मुक्ति की मांग की गई है। गौ सेवकों द्वारा आवेदन में बताया कि पिछले कई वर्षों से शासन प्रशासन तहसीलदार कलेक्टर आदि को भी बेसहारा गायों के लिए गोचर भूमि मुक्त करने के लिए आवेदन निवेदन कर चुके है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर उप तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ने 10 दिनों की मोहलत मांगी गई जिसके चलते चक्का जाम करके बैठे सर्व हिंदू समाज द्वारा चक्का जाम खोल कर धरना प्रदर्शन खत्म किया वहीं सर्व हिंदू समाज सहित गौसेवकों ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 10 दिनों के बाद कार्यवाही नहीं होती है तो 10 दिनों बाद फिर से धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में नगर के सर्व हिंदू समाज सहित बड़ी संख्या में गौ सेवक मौजूदथे।
