Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

रेबीज दिवस 28 सितम्बर को, पशु चिकित्सालय में कुत्ते बिल्लियों को लगेगा मुफ्त में टीका - NN81


मनोज कुमार पात्रे 

जिला संवाददाता 

बिलासपुर छत्तीसगढ़ 

बिलासपुर, 25 सितंबर 2025/रजत जयंती महोत्सव एवं विश्व रेबीज दिवस 28 सितम्बर 2025 के आयोजन अंतर्गत पशुधन विकास विभाग बिलासपुर द्वारा कुत्तों व बिल्लियों में निःशुल्क एण्टी रेबीज टीकाकरण का आयोजन किया गया है। शहर के सिटी कोतवाली थाने के समीप स्थित शासकीय जिला पशु चिकित्सालय, बिलासपुर में इस दिन  सवेरे 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक मुफ्त में टीका लगाया जाएगा। इसके लिए डॉ. ज्योत्स्ना दुबे और

डॉ. तन्मय ओत्तलवार से संपर्क किया जा सकता है।

      संयुक्त संचालक वेटेरिनरी विभाग डॉ. जी एस तंवर ने बताया कि 26 सितंबर को चुनिंदा स्कूलों में रेबीज के बारे में विभाग द्वारा जनजागरुकता भी फैलाई जाएगई। इसमें  सेजेस skool डी.के.पी. कोटा, कन्या शाला रतनपुर, कन्या शाला बिल्हा, कन्या शाला मस्तुरी, कन्या शाला तखतपुर, कन्या शाला सकरी, कन्या शाला मंगला, कन्या शाला सरकण्डा बिलासपुर, बालक शाला सरकण्डा बिलासपुर एवं बालक शाला चिंगराजपारा बिलासपुर में विशेषज्ञो द्वारा शालेय छात्र-छात्राओं को दिनांक 26 सितंबर को व्याख्यान दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि रेबीज मनुष्यों एवं पशुओं में होने वाली लाईलाज बीमारी है एवं मनुष्यों में 90 प्रतिशत रेबीज बीमारी कुत्तों के काटने से होती है। तथा इसका उपचार संभव नहीं है, लेकिन रोक-थाम 100 प्रतिशत संभव है। इस रोग को जड़ से खत्म करने हेतु इस वर्ष का विश्व रेबीज दिवस का थीम है, "एक्ट नाउ , यू, मी एंड कम्युनिटी" जिसका मतलब है कि हम सब को, समुदाय को जागरूकता के साथ आगे आना होगा। 28 सितम्बर 2025 को अपने कुत्ते व बिल्लियों का टीकाकरण करवायें एवं इस जनहित के कार्यक्रम में अपना योगदान दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes