लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 28 सितंबर 2025// जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक राज्य में "सेवा पखवाड़ा दिवस 2025" का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम कोहकामेटा में 27 सितंबर को जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा आवेदकों के दिव्यांगता का प्रमाणीकरण एवं चिन्हाकंन किया गया। साथ ही वरिष्ठजनों की सुरक्षा, संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु बुजुर्गो को शॉल, श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वरिष्टजनों को आवश्यकतानुसार छड़ी प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत वासी, सरपंच, सचिव, आयुष, स्वास्थ विभाग तथा उप संचालक समाज कल्याण एवं स्टाफ उपस्थित थे।
