Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

26 अक्टूबर को पाटीदार समाज जिला बडवानी -धार महिला संगठन का सम्मेलन होगा। NN81




मनावर जिला -धार (मध्य प्रदेश) से सरिता पाटीदार की रिपोर्ट।

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जाति के  मनावर तहसील के 36 पाटीदार समाज के गाँवो मे युवा संगठन तहसील अध्यक्ष  के सहयो से समाज के सभी गांवो  मे जनसंपर्क किया जा रहा है।

महिला संगठन तहसील अध्यक्ष श्रीमती जयमाला संजय पाटीदार के प्रयास से महिलाओं से संपर्क किया जा रहा है ।मनावर पाटीदार समाज महिला संगठन जिला बड़वानी -धार द्वारा महिला जागरूकता सम्मेलन का आयोजन पाटीदार समाज महिला संगठन जिला बड़वानी - धार समाज में महिलाओं में जागरूकता, सशक्तिकरण एवं समाज में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से जिलास्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इसी कार्यक्रम की जानकारी एवं निमंत्रण के लिए सरदार पटेल युवा संगठन तहसील मनावर के सहयोग से पाटीदार समाज महिला संगठन तहसील मनावर अध्यक्ष श्रीमति जयमाला पाटीदार एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा मनावर तहसील के प्रत्येक 36 गांवो में जाकर महिलाओं की बैठक ली गई । साथ ही श्रीमति जयमाला पाटीदार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हर गांव से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आने की अपील भी की जा रही है।

आज इसी उद्देश्य को लेकर वायल  लक्ष्मीनारायण मंदिर में महिलाओं को एकत्रित कर श्रीमती अध्यक्ष जयमाला पाटीदार द्वारा निमंत्रण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes