लांजी बालाघाट
खेमराज सिंह बनाफरे
जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत भानेगांव के पीएमश्री हॉयर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती माता की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम के दौरान ये रहे उपस्थित
लीलाधर रावते सालिकराम बेंद्रे रूपचंद रावते श्यामलाल बेंद्रे रेवा कर्हाटकरे जनपद सदस्य सीताराम रावते प्रभुषंकर भर्रे अरुण मिश्रा शाला के प्राचार्य चंद्रभूषण चौहान बी आर गुर्दे प्राचार्य महेंद्र अवसरे प्राचार्य जैनेंद्र बेंद्रे प्राचार्य गीता बाई ऊषा बाई रावते पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष
अतिथियों द्वारा अध्यनरथ छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि ये छात्र छात्राओं का जो प्रतिभा सम्मान किया जा रहा है आप वाले वर्ष में आप भी कड़ी मेहनत कर अच्छी सफलता पा सकते है एवं अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं
ये छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का सम्मान पाया
पूर्वा महिंदे गार्गी बेंद्रे अर्चना बाेपचे रीमा ठाकरे दामिनी बिसेन प्रेम असाटी लक्ष्मी बेंद्रे दिशा बंगारे कुणाल सिंह भलावी विकाश जुझारे कृतिका रावते मनीषा रावते डीलेश्वर ऊरकुडे भावना शंकरपुडे पलक बारबूदे भूमिका कुथे ऊषा बल्ले सेजल माहेश्वरे चेतना उईके अजय बिसेन याचिका वैष्णव सुजल लांजेवार अनुज मिश्रा
