Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

रोजगार कार्यालय में 19 सितंबर को प्लेसमेंट कैम्प निजी कंपनियां 201 पदों पर करेंगी भर्तियां - NN81



मनोज कुमार पात्रे 

जिला संवाददाता 

बिलासपुर छत्तीसगढ़ 

 छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 19 सितंबर 2025 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी, बिलासपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है। कैम्प में उक्त तिथि में प्रातः11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी।  जिसमें 04 निजी नियोजकों (कम्पनी) द्वारा जनरल मैनेजर एच. आर. मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, एग्रीक्लचर एडवॉजर, मॉर्केटिंग मैनेजर एल. आई.सी बीमा सखी, एक आई सी बीमा अभिकर्ता, इत्यादी कुल 201 विभिन्न पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 12 वीं, स्नातक (कोई भी विषय में) आदि उत्तीर्ण हैं। इस कैंप में भाग ले सकते है। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी अंकसूची , प्रमाण-पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ उपस्थित होवे। रोजगार पंजीयन कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये "www.erojgar.cg.gov.in And Chhattisgarh Rojgar App" के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes