मेलमलयनूर यूनियन में कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से 16 लाख रुपये की लागत से ड्रिप सिंचाई मशीनें और सब्ज़ी बिक्री गाड़ियाँ लाभार्थियों को पूर्व मंत्री सेंजी मस्तान (विधायक) ने वितरित किए।
विलुपुरम ज़िले के कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से, मेलमलयनूर क्षेत्र में छोटे व्यापारियों की आजीविका को सुधारने के उद्देश्य से उद्यान विभाग द्वारा लाभार्थियों को सब्ज़ी बिक्री गाड़ियाँ तथा किसानों को सिंचाई मशीनें प्रदान करने का कार्यक्रम मेलमलयनूर पंचायत यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मेलमलयनूर यूनियन अध्यक्ष कण्मणि नेडुंचेझियन ने की। कृषि सहायक निदेशक प्रभु शंकर ने कार्यक्रम का संचालन किया और उद्यान विभाग के सहायक निदेशक प्रवीण ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक सेंजी मस्तान ने भाग लेकर राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन योजना के तहत 7 लाभार्थियों को 2 लाख 10 हज़ार रुपये मूल्य की सब्ज़ी बिक्री गाड़ियाँ तथा 14 लाख रुपये मूल्य की ड्रिप सिंचाई मशीनें 5 लाभार्थियों को वितरित कीं। इसके अलावा उन्होंने कलाईञर सभी ग्राम एकीकृत कृषि विकास योजना के अंतर्गत सब्ज़ी बीज और कृषि उपकरण भी प्रदान किए।
इस कार्यक्रम में यूनियन सचिव नेडुंचेझियन, गांधी सुब्रमणियन, पदाधिकारी एस.पी. संपत, पेरुमाल, कुमार, थोप्पु संपत, मणिकंडन, शक्तिवासन, अरुण, आऱुमुगम, कृषि एवं उद्यान विभाग के कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में उद्यान विभाग की सहायक अधिकारी संध्या ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Villupuram district reporter joy ebinezar tamilnadu
