शिवपुरी मध्यप्रदेश से नितिन राजपूत की रिपोर्ट।
शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद में इस्तीफों का संग्राम:
सामूहिक इस्तीफा सौंपने पहुंचे 13 सदस्य, शुरू हुआ ड्रामा अब बढ़ता जा रहा है
शिवपुरी-बदरवास जनपद में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। जनपद उपाध्यक्ष सहित कुल 13 जनपद सदस्य मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। यह सभी सदस्य सामूहिक रूप से कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन सदस्यों का यह कदम जनपद के कामकाज और नीतिगत निर्णयों से असंतोष के चलते उठाया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, क्योंकि इस सामूहिक इस्तीफे से क्षेत्र की पंचायत राजनीति में हलचल मच गई है।
हालांकि, इस्तीफों के नाम पर यह पूरा घटनाक्रम अब ड्रामा बनता जा रहा है। यह बात खुद ये राजनीतिक खिलाड़ी भी भली-भांति जानते हैं, लेकिन जनता के सामने भावनात्मक नाटक कर रहे हैं। इसका असली उद्देश्य जनता को गुमराह करना और राजनीतिक दबाव बनाना है।
अगर वाकई किसी जनपद सदस्य को इस्तीफा देना ही है, तो उन्हें अलग-अलग और बिना किसी शर्त के अपना त्यागपत्र कलेक्टर को सौंपना होगा। तभी इसे विधिक रूप से वैध माना जाएगा।
अभी हाल ही में शिवपुरी नगरपालिका में भी इसी तरह की चाल चली गई थी। वहां भी कई पार्षदों ने जानबूझकर सामूहिक व सशर्त इस्तीफे दिए, जो प्रथम दृष्टया ही अस्वीकार होना तय थे और हुए भी। यह मामला ठीक वैसा ही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह सब एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है, ताकि जनता में भ्रम की स्थिति बने और नेताओं की सहानुभूति हासिल की जा सके।
अभी कुछ ही देर में ये 13 जनपद सदस्य कलेक्टर से मुलाकात कर अपने-अपने त्यागपत्र सौंपेंगे, लेकिन देखना यह होगा कि ये इस्तीफे औपचारिक रूप से स्वीकार हो पाते हैं
