Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

12वीं के छात्र को स्कूटर सौंपा गया, नगर परिषद अध्यक्ष और शाला स्टाफ ने बढ़ाया हौसला - NN81



 संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी


"नगर परिषद अध्यक्ष और संकुल प्राचार्य ने बढ़ाया छात्र विशाल का उत्साह, मेधावी को स्कूटर सौंपकर दिया आत्मनिर्भरता का संदेश"


हरदा जिले कि नगर परिषद सिराली/शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक प्रेरणादायक आयोजन में कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र विशाल पिता राजेश उइके को स्कूटर सौंपा गया। यह पहल छात्र को परीक्षा की तैयारी में सुविधा और आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई।


इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाश अग्रवाल ने छात्र को स्कूटर की चाबी सौंपते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद भविष्य में भी ऐसे मेधावी छात्रों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।


कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि संकुल प्राचार्य श्री सत्यनारायण चंदेल ने छात्रों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन देते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि योग्य छात्र इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।


इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, नगर परिषद के सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और छात्र विशाल को भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes