Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शातिर बाईक चोर गिरफ्तार कर जिससे चोरी की कुल 03 मोटर साइकिलें बरामद - NN81




गुना संवाददाता जगदीश राठौर

खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां गुना पुलिस लगातार विभिन्न प्रकार के आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है इसके बावजूद चोरी जैसी वारदात आते हैं कम होने का नाम नहीं ले रही है आरोपियों की हौसले इतने बुलाने की चलते व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीन लिए जाते हैं वहीं गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं जिसमें कई आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं ऐसा ही मामला देखने को मिला

गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान और उनकी टीम द्वारा शहर से बाईक चोरी के एक प्रकरण में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण में चोरी हुई बाईक के साथ शातिर बाईक चोर गिरफ्तार किया, साथ ही आरोपी से चोरी की दो और मोटर सायकिलें भी बरामद किये जाने में उल्‍लेखनीय सफलता हासिल की गई है ।

दिनांक 10 जुलाई 2025 को फरियादी रामबाबू कुशवाह निवासी बंग्ला मोहल्ला गुना के द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 08 जुलाई 2025 को उसका भांजा गुलशन कुशवाह उसकी होण्डा शाइन मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MR 2338 को ओवर ब्रिज के पास चावडीकर कोचिंग ले गया था, जिसे कोचिंग के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 399/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

बाईक चोरी के उपरोक्त प्रकरण में चोरी गयी मोटर साइकिल एवं चोरी के अज्ञात आरोपी की गुना कोतवाली पुलिस द्वारा निरंतर तलाश व पतारसी की गई एवं इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया साथ ही विभिन्‍न तकनीकि संसाधनों की मदद से बाईक चोरी के अज्ञात आरोपी की पहचान के सघन प्रयास किये गये, जिसके तहत आज दिनांक 16 सितंबर 2025 को बाईक चोरी के उपरोक्त मामले में मुखबिर सूचना पर आरोपी अशोक पुत्र मेहरबान भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना राघौगढ़ जिला गुना को प्रकरण में चोरी हुई होण्डा शाइन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिसने पूछताछ पर दिनांक 04 सितंबर 2025 की रात अमन होटल के सामने से एक स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल तथा इससे कुछ दिन पूर्व कैंट थाना क्षेत्र से भी एक स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल चोरी करना बताया । इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी अशोक भील की निशादेही से चोरी की दोनों स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिलें भी बरामद की जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल 03 मोटर साइकिलें बरामद करने में गुना कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।

गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, प्रधान आरक्षक विकास परिहार, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा, आरक्षक दीपेश रावत, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, सैनिक रंजीत समर एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की उल्‍लेखनीय भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes