Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सच्चे लगन,धैर्य और मेहनत के बल पर ही सम्भव है सफलता - पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी ,पत्रकारों से रूबरू हुए पार्श्व गायक रवि ,बेल्हा वासियों ने किया स्वागत - NN81



लोकेशन - प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश

ब्यूरो रिपोर्ट - NN81

हुनर प्रत्येक व्यक्ति में होती है बस जरूरत है उसे निखारने की और यह तब तक सम्भव नहीं है जब तक व्यक्ति स्वयं इस दिशा में प्रयास न करें। कठिन परिश्रम की वह चाबी है,जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है। सच्चे लगन,धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि हम पहले अपने लक्ष्यों का चयन करें और फिर लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करें। उक्त बातें नगर के बाबागंज स्थित होटल स्नेह में गायकी के क्षेत्र में देश विदेश में बेल्हा का गौरव बढ़ाने वाले आवाज के जादूगर सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर के शिष्य इण्डियन आइडल 2 के फाइनलिस्ट पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी ने शनिवार को अपने जिले के मीडिया से रुबरु होते हुए कहा। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ ताल मेल बैठा कर तैयारी की जाए तो सफलता निश्चित मिलेगी। क्षेत्र कोई भी हो बिना लगन और परिश्रम के मुकाम नहीं हासिल हो सकता। आज जो भी शख्सियत शिखर पर पहुंचे हैं,वह उनके कड़ी परिश्रम और त्याग का परिणाम है। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता का आशीर्वाद और बेल्हावासियों का स्नेह-प्यार बताया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कभी भी शार्ट कट नही अपनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा सांस्कृतिक एवं फिल्म क्षेत्र में सहयोग को सराहते हुए कहा कि वर्तमान समय में 70% फिल्म अब उत्तर प्रदेश में बन रही है। उन्होंने कहा कि गत 18 जुलाई 2025 को हिंदी फिल्म संत तुकाराम पूरे देश में रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने अपने गीत और संगीत का जलवा बिखेरने का काम किया है। फिल्म की चर्चित गीत माऊली माऊली के संगीतकार और गायक रवि त्रिपाठी ने बताया कि महाराष्ट्र की संत परंपरा के आधार स्तंभ संत तुकाराम के जीवन चरित्र पर आधारित हिंदी फ़िल्म में संगीत देने और गाने का अवसर एक सौभाग्य जैसा है,आज के समय में जहाँ भाषा विवाद, क्षेत्र वाद का ज़हर समाज में बोया जा रहा है,वही पर महाराष्ट्र की धरती के पूज्य संत तुकाराम जी की जीवन गाथा हिंदी में बना कर पूरे देश ही नहीं विश्व में पहुचाने का प्रयत्न हमे एक सूत्र में पिरोने का काम करता है।

 रवि त्रिपाठी ने बताया कि इसके पूर्व संगीत और लाइव शो परफॉर्मर में अपनी अद्भुत प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीतने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है, इतना ही नहीं चीन के गुआंगझाऊ में आयोजित एशियन गेम्स 2010 के समापन समारोह में 4000 चाइनीज सहयोगी कलाकारों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। रवि इंडियन आइडल 2 के मेगा फाइनलिस्ट रहे हैं और एनडीटीवी रामायण सीरियल में रविंद्र जैन के लिए अनेकों गाने गाए। देवों के देव महादेव और शिरडी साईं बाबा जैसे प्रसिद्ध धारावाहिकों में नागेंद्रहराय और ओम जय साईनाथ जैसे प्रसिद्ध गीत गाये । अक्षय कुमार की फिल्म चांदनी चौक टू चाइना में बप्पी लहरी के लिए गाना गा चुके हैं। नेहा कक्कड़ के साथ "क्लोजअप परफॉर्मर" नामक रियलिटी शो के होस्ट रहे हैं। दूरदर्शन और वेव ओटीटी पर प्रसारित हो रहे फौजी -2 वेब सीरीज में रवि त्रिपाठी का गाया गीत मिजाज बड़ा काफ़ी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस कि आगामी कई फिल्मों के लिए संगीत दिया है, जिसमें सुरेश वाडकर, सोनू निगम, कैलाश खेर,शान ,अंकित तिवारी ,पलक मूच्छल और  मालिनी अवस्थी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी भी आवाज़ दी है । इन  सबके बावजूद रवि त्रिपाठी सामाजिक कार्यों में  सक्रिय रूप से शामिल हैं और अपने मिट्टी की महक दिल में संजोये आज भी बेल्हा में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों अपना अमूल्य योगदान प्रदान करते हैं। रवि के सरलता सौम्यता से यहां पर लोगों के जेहन में समाये हुए हैं। बेल्हा  की छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए जनपद के लालगंज में एक संगीत विद्यालय संचालित करते हैं। वर्तमान समय में रिलीज हुई हिंदी फिल्म संत तुकाराम के रवि के चर्चित गीत माऊली - माऊली शोशल मीडिया से लेकर चहुं ओर धूम मचाया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में रहने वाली फिल्म डायरेक्टर की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म स्वेट पेंटस  में संगीत निर्देशक मोंटी शर्मा के संगीत निर्देशन में शान के साथ गया हुआ गीत जल्द ही रिलीज होने वाला है। देश विदेशों में अब तक लगभग छः हजार से अधिक लाइव शो कर बेल्हा का परचम लहराया है। अंत में प्रेस वार्ता की आयोजन शिवेश कुमार शुक्ल एडवोकेट ने आगंतुकों व मीडिया के साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर रवि त्रिपाठी के पिता जी श्री श्रीकृष्ण त्रिपाठी , दिनेश शर्मा, राघवेंद्र नाथ शुक्ल, संतोष भगवान, शिशिर खरे, रोशन लाल उमरवैश्य, परमानंद मिश्र,सर्वेश मिश्रा,प्रभात शर्मा सहित आदि सहयोगी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes