बबीना (झांसी)। थाना बबीना अंतर्गत थाना अध्यक्ष श्री तुलसीराम पांडे के निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री अतुल कुमार एवं श्री मनोज चौधरी द्वारा एक सधा हुआ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना रहा।
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा उन दोपहिया चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जो बिना हेलमेट अथवा बिना आवश्यक कागजातों के वाहन चला रहे थे। कुछ मामलों में मौके पर चालान काटे गए, जबकि कई लोगों को मौखिक चेतावनी देकर नियमों के पालन की समझाइश दी गई।
थाना प्रभारी श्री तुलसीराम पांडे ने बताया कि, “यह चेकिंग अभियान किसी भी प्रकार की सख़्ती नहीं, बल्कि सुरक्षा और नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया गया है। हमारा उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित वातावरण देना *
बबीना संवाददा
ता आरिफ मंसूरी
