Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

चौकी खण्डसरा क्षेत्र में हुए शिक्षक हत्या मामले में 24 घंटे के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार। -NN81

 लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़ 

संवाददाता परमेश्वर यादव 

 • सायबर सेल एवं चौकी खण्डसरा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।  


● पैतृक जमीन विवाद बना हत्या की वजह। 

----------------------------------  

   दिनांक 31.07.2025 को एक शिक्षक की हत्या के मामले में बेमेतरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

प्रार्थिया श्रीमती सुषमा राय उम्र 51 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 10 कोबिया, बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति श्री सतीश राय, जो शासकीय हाई स्कूल हेमाबंद में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, प्रतिदिन की भांति 31 जुलाई को सुबह 9:30 बजे स्कूटी क्रमांक CG 25 H 3870 से स्कूल गए थे। छुट्टी के बाद लौटते समय ग्राम करचुवा और गर्रा के बीच सड़क किनारे उनका शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। मौके पर उनका हेलमेट, चश्मा और वाहन भी पड़ा था। जबड़े, सीने और भुजा पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान थे। श्रीमती राय ने पूर्व में जमीन विवाद को लेकर ग्राम सेंदरी के जीवनलाल राय, डिकेश्वर राय एवं अन्य के विरुद्ध शिकायतें दर्ज कराई थीं। उन्होंने आशंका जताई कि इन्हीं के द्वारा साजिशन हत्या कराई गई है। पुलिस ने मर्ग सदर धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर शव का पंचनामा कर पीएम उपरांत जांच प्रारंभ की।जांच के दौरान एफएसएल रिपोर्ट,  गवाहों के कथन, और साक्ष्यों के आधार पर धारदार हथियार से वार करके हत्या किया जाना प्रथम दृष्टया पाये जाने से धारा 103(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही, मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा, चौकी प्रभारी खण्डसरा उपनिरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, साइबर सेल व अन्य पुलिस स्टाफ की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 प्रकरण में विवेचना के दौरान संदेही आरोपी डिकेश्वर कुमार राय उर्फ डब्बू उम्र 21 वर्ष, एवं जीवनलाल राय उम्र 80 वर्ष, दोनो निवासी सेंदरी, थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। पुछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पैतृक जमीन के विवाद को लेकर सतीश राय से रंजिश रखते थे। दोनों ने योजना बनाकर घटना वाले दिन करीबन 03 बजे सेंदरी से मोटरसाइकिल क्रमांक. सीजी 25 एल 2671 में सवार होकर फरसा लेकर निकलकर रास्ते में घात लगाकर बैठे। जैसे ही करीबन 04.20 बजे सतीश राय अपने स्कुटी से पहुंचे, डिकेश्वर ने उन्हें रोका और फरसे से उनके सिर पर तीन बार हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद अपने साथी जीवनलाल को मोटरसाइकिल में बैठाकर गर्रा की ओर भागते समय रोड किनारे झाडी में फरसा को फेंक कर दाढ़ी सेमरिया होते दोनों अपने घर लौट गए।

आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, सीजी 25 एल 2671 व फरसा एवं अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। 


     आरोपी – 1. डिकेश्वर कुमार ऊर्फ डब्बू राय पिता चंद्रशेखर राय उम्र 21 वर्ष, 2. जीवनलाल राय पिता स्व.लक्ष्मी चरण राय उम्र 80 वर्ष, दोनो निवासी सेंदरी, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा को आज दिनांक 01.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है दिनांक 02.08.2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।


    बेमेतरा पुलिस की तत्परता और सजगता से यह मामला शीघ्र सुलझाया गया, जो अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का स्पष्ट संदेश है। 

 

      इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दाढी निरीक्षक रोशन लाल टोंड्रे, निरीक्षक चंद्र देव वर्मा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, चौकी प्रभारी खण्डसरा उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र मनहरे, शिव कुमार बंजारे, आरक्षक संजय पाटिल, रेखन साहू, संतोष  धीवर, असलम खान, एश्वर्य कुमार सिन्हा, चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, योगेन्द्र सोनी, रोशन वर्मा,एवं आरक्षक अन्य स्टाफ की की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes