पिड़ावा क्षेत्र ग्राम पंचायत शेरपुर के
गांव गुराडिया ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन में गौशाला अध्यक्ष हजारीलाल दांगी ने बताया कि हम सभी गांव वाले मिलकर गुराडिया में श्री महाकाल गौशाला का काम कर रहे हैं जिस जगह गौशाला बना रहे हैं वहां गांव के ही अतिक्रमी द्वारा अतिक्रमण कर रखा है हमने जब उसे कहा कि अतिक्रमण हटा ले हम गौशाला बना रहे हैं तो हमें धमकियां दे रहा है और बोल रहा है की गौशाला नहीं बनने दूंगा इसलिए हम सभी ग्रामीणों ने एसडीएम साहब को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है
न्यूज़ नेशनल 81
पिड़ावा तहसील से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
