Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कोरबा में हुई झमाझम बारिश से लोग परेशान, उमस से मिली राहत, वहीं बारिश से खुली नगर निगम की पोल - NN81


लोकेशन,,,,कोरबा

रिपोर्टर,,,अजय तिवारी 

कोरबा में आज सुबह से काले बादल छाए हुए बारिश का कहर ,वहीं एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है . प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. ,कोरबा में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। 

आकाशीय बिजली की गर्जना से लोग सहमे हुए थे।

शहरी और ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जगह बिजली गुल हो गई, जबकि कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।


वही शहर के नगर निगम इलाके में बरसात ने नगर निगम कई जगहों पर पोल खोल कर रख दी जहां सड़क पर पानी लबालब रहा वह नाली का पानी भी सड़क पर बह रहा था राजेंद्र प्रसाद नगर कॉलोनी और नाली का पानी सड़क पर था जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी इसके अलावा गंदे पानी लोगों के घरों पर घुस रहे थे लोग बदबू से परेशान है। वहीं जिला मेडिकल कॉलेज के सामने भी सड़क किनारे भेजो कब्जाधारियों के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है और सड़क पर पानी भर गया है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था,कोरबा जिले के मौसम में अचानक हुआ बदलाव के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तेज हवाओं के साथ जम कर बारिश हुई।आकाशीय बिजली की गर्जना से लोग सहमे रहे,उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत जरूर मिली है शहरी और ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जगह बिजली हुई रही। कुछ इलाकों में रुक रुक कर हो रही है बारिश से लोग परेशान नजर आए 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes