Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य हैं, उन्हें बेहतर शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता*श्याम बिहारी जायसवाल - NN81


लोकेशन - एमसीबी (छ.ग.)  

रिपोर्ट - मनीराम सोनी

एमसीबी जिले में शिक्षा को नई दिशा देने और नवप्रवेशी विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय,मनेन्द्रगढ़ में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया, जिसने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का माला पहनाकर, लड्डू खिलाकर आत्मीय स्वागत किया और उन्हें स्कूल बैग, ड्रेस तथा कॉपियाँ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए जिले में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना की जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी थी, वहां नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और जल्द ही इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे। मंत्री श्री जायसवाल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि यह केवल जिले की नहीं बल्कि पूरे राज्य की चुनौती थी कि कई विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी थी। राज्य सरकार ने युक्तियुक्तकरण नीति के अंतर्गत अधिकांश विद्यालयों में दो से तीन शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षा को सशक्त बनाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना कोई समाज पूर्ण नहीं होता और भारत की प्राचीन शिक्षा परंपरा जैसे तक्षशिला और नालंदा हमारी गौरवशाली धरोहर हैं, जिन्हें पुनर्जीवित करना हम सबकी प्राथमिकता है। उन्होंने भारत के चंद्रयान मिशन, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत 2047 की संकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना हमारी नैतिक, सामाजिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है जिसके लिए हर स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है और शिक्षा सहित अन्य बुनियादी ढांचे को युक्तियुक्तकरण के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री जायसवाल ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ भोजन कर उनके प्रति स्नेह और अपनत्व का भाव प्रकट किया, विशेषकर कक्षा एक की छात्रा आकृति भंडारी के साथ भोजन कर आत्मीय संबंध का परिचय दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि  सरजू यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष झगराखांड  रीमा यादव, खोँगापानी नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता रामा यादव, लखन श्रीवास्तव, जमुना पांडेय, राहुल सिंह, दिनेश्वर मिश्र, जिला        शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes