लोकेशन = बड़नगर मध्य प्रदेश
संवाददाता = श्याम परमार
सावन के पावन माह में भगवान शिव की भक्ति में डूबे कांवड़ियों की यात्रा पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी है। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का भी स्रोत बनती है। यात्रा के दौरान कांवड़िए सात्विक आहार ग्रहण करते हैं और पूरे मार्ग में भजन-कीर्तन तथा सेवा कार्यों में लीन रहते हैं।
इसी भावना के अंतर्गत सावन के प्रथम सोमवार को उज्जैन जा रहे कांवड़ियो का खरसोद खुर्द गांव के टोल नाके के पास महाकांल ग्रुप के ओम (हरिओम) परमार ,राज बना ,विजय बना की ओर से वीआईपी ग्रुप तथा समस्त कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जल वितरण और फलाहार की व्यवस्था की गई, जिससे यात्रा में थके हुए श्रद्धालुओं को राहत मिली।
भक्तजनों में भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला। खास बात यह रही कि इस यात्रा में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी पूरे जोश और श्रद्धा के साथ शामिल रह |
