Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बस स्टैंड के बीचों-बीच पड़ा कचरे का ढेर, पंचायत बेखबर – ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कराई नाले की सफाई - NN81

लोकेशन  राजगढ़ से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट।         


राजगढ़ चाटुखेड़ा गांव में बस स्टैंड के ठीक बीचों-बीच लंबे समय से पड़ा कचरे का ढेर अब बीमारी का कारण बनता जा रहा है। गंदगी से उठती दुर्गंध और उसमें पनपते मच्छरों ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है, लेकिन जिम्मेदार पंचायत प्रशासन बेपरवाह नजर आ रहा है।



गांव के जागरूक नागरिक फय्याज अहमद ने बताया कि “बारिश के मौसम से पहले हमने खुद जेसीबी मशीन लगवाकर नाले की सफाई कराई और मलबा बाहर डलवाया। इसके बाद पंचायत को सूचित किया गया, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी कचरे का ढेर वहीं पड़ा है।”


ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जनपद पंचायत को भी इस बारे में जानकारी दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नाले की सफाई के बाद भी यदि कचरा समय पर नहीं हटाया गया, तो यह दोबारा नाले को बंद कर देगा, जिससे बारिश में जलभराव और बीमारियों का खतरा और भी बढ़ जाएगा।


ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत और प्रशासन तुरंत संज्ञान ले और कचरे के ढेर को हटवाकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes