न्यूज़ नेशन 81 गजेंद्र भार्गव बुधनी
बुधनी विधानसभा में जहां बुधनी और शाहगंज नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हो रहा हे वहीं बकतरा बुधनी विधानसभा के आखिरी ग्राम के हालात बद से बत्तर बने हुए हैं। आते जाते रोड पर आपको सारी गंदगी आसानी से देखने मिल जाएगी। बड़े बड़े नेताओं की कर्म भूमि बकतरा जहां से पूर्व मुख्य मंत्री वर्तमान में केंद्रीय कृषि ग्राम विकाश मंत्री शिवराज सिंह चौहान देश की कृषि व गांवों के विकाश मॉडल तैयार कर रहे हैं उन्हीं के क्षेत्र में गंदगी का अंबार।
जनपद पंचायत बुधनी के ग्राम बकतरा में मुख्य सड़क माता मंदिर के सामने पानी भरा होने से बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिसमें आए दिन दो पहिया वाहन चालक हो रहे है दुर्घटनाओं के शिकार चार पहिया वाहन भी बीच गड्ढों में फंस कर बंद हो जाते है जिससे उसमें बैठी सवारियों को भी काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है शासन प्रशासन को कई बार इस विषय में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया है वही कई बार ग्राम पंचायत बकतरा में भी आवेदन दिया गया है मगर आज तक इस सड़क की दुर्दशा जैसी की तैसी बनी हुई है इस ओर कोई भी अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान नहीं हे बही कई छोटे बच्चे ज्ञान सागर स्कूल व बहा लग रही कोचिंग में पढ़ने जाते हैं उन्हें आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं कई बार बच्चे इस दल दल में गिर चुके हैं किसी दिन किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
