ग्राम बुंदेला में सावनाहिक रामायण चल रही है जिसमें लक्ष्मण राजपूत लोक गायक कथा प्रवचन सुनाए.. NN81
बेमेतरा - ग्राम बुंदेला में सावनाहिक रामायण चल रही है जिसमें लक्ष्मण राजपूत लोक गायक कथा प्रवचन सुनाए. लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीरामचन्द्र जी की कृपा से रामायण की आयोजन हो रहा है सावन की पावन पर्व पर भगवान श्रीरामचन्द्र की पावन कथा मानस गंगा अमृत रूपी कथा की प्रवाह हो रही है भक्तगण भक्ति में लीन होकर पावन पतित भगवान श्रीरामचन्द्र जी की कथा सुन रहे हैं अंश राजपूत लक्की राजपूत मुन्ना यादव अनुज राजपूत कुंजराम साहु लतेलू यादव प्रेम साहु धनसिंग राजपूत राजा वर्मा बुंदेली वाले आस पास के भक्तगण समस्त ग्रामवासी

