Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मामूली विवाद में हत्या की नियत से बोलेरो वाहन से कुचल कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार। • जिला बेमेतरा, थाना साजा पुलिस टीम की कार्यवाही। NN81

 


लोकेशन... बेमेतरा छत्तीसगढ़ 

संवाददाता... परमेश्वर यादव  


 प्रार्थी शंकर लाल यादव, निवासी वार्ड क्रमांक 13, साजा ने थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 29.06.2025 के रात्रि करीबन 08 बजे वह व मृतक रतनू नेताम दोनो वार्ड नं. 13 साजा तालाब पचरी में शराब पीने बैठे थे कि उसी समय मालवेन्द्र बनर्जी पहुंचकर तुम लोग मेरे घर धान ओसाई का काम किए हो जिसका मजदुरी का पैसा को बार-बार मांगते हो और लोगो को बताकर मेरे बेईज्जती करते हो, मालवेन्द्र बनर्जी मजदूरी के पैसों की बात पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद जब वे तीनों – शंकर, रतनू एवं नरेश निषाद – पैदल शराब पीने शराब भट्ठी की ओर जा रहे थे, तभी मालवेन्द्र बनर्जी ने अपने बोलेरो वाहन क्रमांक CG 25 2246 को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तीनों को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे शंकर लाल यादव रोड के दाहिने, नरेश निषाद बांया तरफ फेंका गये और रतनू नेताम रोड में गिर पड़ा, रतनू नेताम के ऊपर बोलेरो वाहन से दो-तीन बार आगे पीछे कर कुचल कर हत्या कर दी। तथा मौके से फरार हो गया। कि रिपोर्ट पर थाना साजा में आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1), 109 (1), बीएनएस, 183 मोटर व्हीकल एक्ट, अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। 


           घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू व थाना स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


     विवेचना के दौरान सफेद रंग का बोलेरो क्रमांक CG 25 2246 का चालक आरोपी मालवेन्द्र बनर्जी निवासी वार्ड नं. 13 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।


          आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। 


     आरोपी – मालवेन्द्र बनर्जी पिता वासुदेव बनर्जी उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 13 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा को आज दिनांक 30.06.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा हैं।


    इस कार्रवाई में निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना प्रभारी, साजा उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि बनवाली लाल सोनकर, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह, पवन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, राजपूत, फागेश्वर देशमुख, आरक्षक रामानुज जायसवाल, राजू यादव, अर्जून ध्रुर्वे, एवं अन्य स्टाफ की की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes