कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा नितिन ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा अवैध शराब की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा राजेश तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में देशी प्लेन शराव एवं अंगेजी शराब परिवहन करने वाले पर कार्यवाही करने में उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।
मुखबिर की सूचना पर थाना उरगा पुलिस के द्वारा बरपाली से सण्डेल की ओर जा रही प्लसर मोटर सायकल क्रमांक CG 12 BQ 3174 के चालक को ग्राम ढनढनी के पास घेरा बंदी कर पकडा गया जिसके पास नीले रंग के बैग में 180 ml देशी प्लेन शराब शोले 28 नग एवं 180 ml वाला अग्रेजी jammu शराब 05 नग देशी शराब 5.040 लीटर एवं अंग्रेजी शराब 0.900 लीटर कुल 5.940 लीटर शराब जप्त किया गया। जप्त प्लसर मोटर सायकल क्रमांक CG 12 BQ 3174 का शराब परिवहन करने में उपयोग करना पाये जाने पर राजसात की कार्यवाही किया गया है।



