लोकेशन
नौरोजाबाद// उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत नरवार 29,
जरहा बीच पहाड़ी ऊंची शिखर पर श्री सिद्ध महाराज विराजमान है। वही श्री श्री 108 श्री,श्री सिद्ध आश्रम में
हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर समिति के द्वारा सभा का आयोजन किया गया
बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
श्री सिद्धाश्रम पहुंच मार्ग को सुगम बनाया जाए। अधिक वर्षा होने के कारण मिट्टी कटकर बह गई है जिससे आने वाले श्रद्धालु भक्तों को परेशानी होती है रास्ते का निर्माण कार्य कराया जाए।
वही पहाड़ी के निचले सिरे से पहाड़ी की ऊपरी चोटी तक रास्ते के किनारे किनारे फलदार वृक्षों का रोपण किया जाए साथ ही बने धर्मशाला यज्ञ स्थल में जो कमियां है उनका सुधार कार्य करवाया जाए
बैठक के दौरान सिद्ध आश्रम समिति के अध्यक्ष ,सचिव, सदस्य एवं नागरिक गण उपस्थित रहे ।
सिद्धाश्रम यह एक आस्था का केंद्र है यहां पर भक्तों का आना जाना लगा रहता है साथ ही धार्मिक कार्यक्रम यज्ञ अनुष्ठान भी होते रहते हैं
विशेष रूप से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर साप्ताहिक ज्ञान गंगा का आयोजन किया जाता है मकर संक्रांति में भव्य मेला, विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है
जो भी भक्त भक्ति भाव से अपनी आस्था लेकर आते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है
सिद्ध आश्रम सेवा समिति
के अध्यक्ष ,सचिव ने दी मीडिया को जानकारी दी।
