Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हरियाली अमावस्या से भा, कि संघ वृक्षारोपण कार्य करेगा। NN81



खबर है हरदा जिले से अगस्त में सभी तहसीलों के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होंगे 

 यूरिया डी ए पी की उपलब्धता सोसाइटियों के माध्यम से कराई जाए। 


भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक बलराम सभागृह कृषि ऊपज मंडी में जिला मंत्री विजय मलगाया के नेतृत्व में आयोजित की गई,जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई,

हरियाली अमावस्या से सभी छः तहसीलों में वृक्षारोपण कार्य शुरू किया जाएगा।

अगस्त माह की 3 तारीख से सभी तहसीलों के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाएंगे 

साथ ही वर्तमान समय में यूरिया एवं डी ए पी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सोसाइटियों के माध्यम से कराई जाए जिससे किसानों को सुविधा हो सके।

एवं मूंग खरीदी हेतु पर्याप्त बारदाने की उपलब्धता कराई जाए, एवं अमानक मूंग किसानों के द्वारा नहीं बेची जाती है,ये खेल प्रशासन जानता है कैसे होता है इस पर निगरानी रख कर पारदर्शिता से मूंग खरीदी की जाए,किसानों को बदनाम न किया जाए। इस प्रकार ओर अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा एवं पूर्व विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से 

संभागीय सह मंत्री रामकृष्ण मुकाती संभागीय सदस्य ब्रजमोहन राठौर, जिला मंत्री विजय मलगाया,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बांके,लोकेश गौर,श्याम पाटिल,दीपचंद नवाद,बालकदास छापरे, आनंद पटेल,पवन गौर,अरुण पटवारे ,राजेश डूडी,दीपक पटेल,रविशंकर दोगने,संजय खोदरे मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes