Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

श्री गोपाल कृष्ण गौशाला धाम खुटपला पर इंदौर संभाग की पहली नंदी शाला का लोकार्पण हुआ। NN81



 मनावर,जिला -धार से सरिता पाटीदार  की रिपोर्ट। 

श्री गोपाल कृष्ण गौशाला धाम खुटपला  मे नंदी शाला प्रारंभ हुई जो इंदौर संभाग में भी नहीं है ।  वेद लक्षणा जिला गौ रक्षा  संगठन के अध्यक्ष विजय पाटीदार के अथक प्रयास, दढ़ संकल्प, मेहनत  की तपस्या का फल  है ।  

नंदी शाला खोलने  मे विजय पाटीदार एवं रामचंद्र जी करोड़ीवाल की अहम भूमिका रही। वे घर के कार्य छोड़कर गौशाला में गौ माता के सेवा में जुटे हुए  रहते हैं । सर्वप्रथम विशेष अतिथियों द्वारा गौ माता का पूजन कर  गौ माता  की आरती की गई ।उसके  पश्चात  फीता काटा गया ।इस अवसर पर एस डी एम आशा जी परमार, तहसीलदार मुकेश जी बामनिया, डिप्टी डायरेक्टर एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डिप्टी डायरेक्टर राकेश जी सिसोदिया साहब धार एवं वेद लक्षणा गोरक्षा संगठन के अध्यक्ष श्री विजय जी पाटीदार एवं समिति अध्यक्ष भेरुलाल जी मालवीया, महेश जी राजपुरोहित, नरेंद्र जाट ,गोपाल राठौर, राजारामजी मुकाती ,नंदराम जी गामड़ व ग्राम जनता के सानिध्य मे  हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर किया गया। क्षेत्र में गौशालाएं तो सभी जगह हैं ,लेकिन नंदी शाला हमारे संभाग में कहीं नहीं है ।इस वजह से नन्दी (बछड़े,) हमारे नंदी बैल, बछड़े रोड पर घूम रहे हैं। खुटपला गौशाला पर नंदी शाला प्रारंभ होने के पश्चात अब किसी भी भाई को अपने बछड़े को अन्यत्र छोड़ने की आवश्यकता नहीं है।सभी गौ भक्तो से  निवेदन किया है कि गौशाला खुटपला मैं छोड़कर उसकी सेवा सुनिश्चित करने का अवसर प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes