Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

इस्माईल दगू जनसेवा फाउंडेशन द्वारा सिविल सर्जन डॉ. विनय सोनवणे का भव्य सत्कार - NN81



 महाराष्ट्र नंदूरबार ( जाविद शेख )


इस्माईल दगू जनसेवा फाउंडेशन, नंदुरबार द्वारा नवनियुक्त सिविल सर्जन, माननीय डॉ. विनय जी सोनवणे साहब का उनके कक्ष में गुलाब पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत एवं सत्कार किया गया।


इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष एजाज भाई बागवान, फाउंडेशन के विधि सलाहकार व मार्गदर्शक माननीय एडवोकेट मजहर शेख साहब, बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कल्चरल फाउंडेशन, नंदुरबार के सचिव आदरणीय प्रा. श्रीकांत जी पवार साहब, मणियार बिरादरी के जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवक नासिर भाई मणियार, तथा सदा जनसेवा फाउंडेशन के नंदुरबार शहर उपाध्यक्ष अजीम भाई बागवान आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का उद्देश्य सिविल सर्जन डॉ. विनय सोनवणे द्वारा नंदुरबार जिले में चिकित्सा क्षेत्र में की जाने वाली सेवाओं के लिए समर्थन व शुभकामनाएँ प्रकट करना था। उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर साहब को आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दीं और सहयोग का विश्वास दिलाया।


इस दौरान फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर साहब के समक्ष यह विशेष मांग भी रखी गई कि जिले में दूर-दराज़ से आने वाले गरीब मरीजों को समय पर और पर्याप्त दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएं, तथा एक्स-रे, डायलिसिस और सीटी स्कैन जैसी अत्यावश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ नियमित रूप से चालू रहें, जिससे गरीब वर्ग के मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उन्हें इलाज के लिए अन्यत्र भटकना न पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes