Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का सतत् औचक निरीक्षण - NN81

 जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)

दुर्ग, 12 जुलाई 2025/ खरीफ 2025 में जिले के कृषकों हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा- उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उर्वरकों की सतत् आपूर्ति हेतु जिले के विक्रय प्रतिष्ठानों का 11 जुलाई 2025 को उर्वरक निरीक्षकों द्वारा विकासखण्ड दुर्ग के 08 विक्रय प्रतिष्ठानों, पाटन के 04 विक्रय प्रतिष्ठानों तथा धमधा के 08 विक्रय प्रतिष्ठानों कुल 20 विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज-स्कंध पंजी, बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध उर्वरकों का पीओएस मशीन से मिलान कर अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड दुर्ग के ओम कृषि केन्द्र अंजोरा (ख), सिन्हा ट्रेडर्स अंजोरा (ख), चंद्राकर ट्रेडर्स मचांदुर एवं विकासखण्ड धमधा के बुरहानी एग्रो इण्डस्ट्रीज खपरी में उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के खण्डों के उल्लंघन पाये जाने पर कुल 04 विक्रय प्रतिष्ठानों में जब्ती की कार्यवाही की गई तथा विकासखण्ड दुर्ग के 05 विक्रय प्रतिष्ठानों, पाटन के 01 विक्रय प्रतिष्ठानों तथा धमधा के 03 विक्रय प्रतिष्ठानों कुल 09 विक्रय प्रतिष्ठानों में उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के खण्डों के उल्लंघन पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर समाधानकारक जवाब 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया है। 

जिले में कृषकों को खरीफ मौसम में मांग अनुसार गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीजों की आपूर्ति हेतु 27768 क्विंटल की मांग बीज निगम को प्रेषित की गई थी जिसके विरूद्ध अद्यतन 29489 क्विंटल बीजों का भण्डारण सहकारी समितियों में किया गया तथा 28604 क्विंटल बीजों का वितरण कृषकों को किया गया। सहकारी समितियों में वर्तमान में 603 क्विंटल बीज वितरण हेतु शेष है, कृषि विभाग कृषकों से अपील करता है कि सहकारी समितियों में उपलब्ध बचत बीजों का आवश्यकतानुसार उठाव कार्य करें। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु कृषि विभाग के अधीनस्थ मैदानी निरीक्षकों को कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes