Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं वार्ड पार्षद बद्री किरण बालको वार्ड नंबर 45 में जल भराव से प्रभावित बस्ती के लोगों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए



कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बालको क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जल भराव की शिकायत पर प्रभावितों से मुलाकात करने एवं उनकी समस्याओं से अवगत होने बालको पहुंचे । जहां अग्रवाल ने जलभराव से प्रभावित बस्ती वासियों से भेंट मुलाकात किया और उनके समस्याओं से अवगत हुए। शांति नगर, रिंग रोड ढेंगुरनाला बीहीबाड़ी एवं कुलिंग टावर के निवासियों ने बताया कि बरसात की पहली पानी से हमारा पूरा बस्ती जलमग्न हो गया।


जहां बरसात का पानी गंदी नालियों के कचरों के साथ दुकान एवं घरों मंे घुस गया, घर के समानों को सुरक्षित रखने का भी समय नहीं मिला सैंकड़ों परिवारजनों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । राशन सामग्री के साथ घर के जरूरी सामान पानी मंे खराब हो गये ।


इस दौरान पूर्व मंत्री जयसिह अग्रवाल ने बालको के कई स्थानों में भ्रमण कर विगत दिनों हुए जल भराव की समस्या का सामना करने वाले प्रभावितों से मुलाकात कर कहा कि बालको के विभिन्न स्थानों पर पानी भरने और लांेगो को हुई परेशानी के बारे में मुझे फोन के माध्यम से वार्ड पार्षद बद्री किरण ने अवगत कराया तब मैं रायपुर में था और कल रात कोरबा वापस आकर आज यहां के रहवासियों से मिला जिसमंे महिलाओं ने बताया कि उनके घरो में 3 से 5 फीट तक पानी भर गया था जिसका असर अभी भी दिख रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes