click to watch NN81 LIVE TV
कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
बालको वार्ड 39 के रिंग रोड में रिस्दा पुल से परसाभाठा चौक तक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य BALCO CSR के सहयोग से प्रारंभ हुआ। इस कार्य हेतु मैंने लंबे समय से CSR विभाग को पत्राचार किया था। आज विधिवत भूमि पूजन कर इस कार्य की शुरुआत की गई।
इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र में रात्रि के समय प्रकाश की समस्या दूर होगी और साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
इसी तरह आने वाले समय में वार्ड में विकास के कार्य निरंतर प्रारंभ होते रहेंगे। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया जाएगा।


