पिड़ावा तहसील से
संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
पिड़ावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रमाय दलपत के धार्मिक स्थल पंछावा माताजी के पास स्थित श्री सांवरिया गौशाला में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान रामलाल चौहान की अगुवाई में आधा।
दर्जन प्रजातियों के 24 पौधे लगाए गए। इस दौरान 500 और पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया। पौधारोपण करने के बाद रामलाल चौहान ने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया इस दौरान कार्यक्रम में गौशाला अध्यक्ष दानी सिंह, भाव सिंह, गोविंद सिंह चौहान हड़मतिया,सहित कई लोग वह महिलाएं मौजूद रहे।

