Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

20 नग नशे की इंजेक्शन व 16 कफ सीरप के साथ आबकारी टीम के शिकंजे में आया आरोपी

संवादाता कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/11 जुलाई 2025/ सूरजपुर आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देशानुसार तथा आबकारी उपायुक्त  विजय सेन शर्मा एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में वृत सूरजपुर प्रभारी प्रदीप वर्मा आबकारी उप निरीक्षक की टीम के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई। आबकारी वृत सूरजपुर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की महुआ पारा के निवासी (मनीष साहू) के घर में अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन और कफ सिरप रखकर, उसका विक्रय किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आबकारी टीम द्वारा व्यक्ति विशेष  के घर दबिश दी और घर की तलाशी में 20 नग  REXOGESIC INJECTION  एवम 16 नग ONEREX कफ सीरप जप्त किया गया। जिसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया। जहां से अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित होगी। 


उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रात्रे, आरक्षक कमलेश्वर राजवाडे, महिला नगर सैनिक देवेंद्र कुमारी की महत्वपूर्ण योगदान रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes