Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

165 गुम हुए स्मार्टफोन तकनीकी सहायता से खोजकर वास्तविक धारकों को सौंपे गए* वर्ष 2025 में अभी तक कुल 70 लाख के मोबाइल लौटये गए

मध्य प्रदेश सीहोर - शरद शर्मा




सीहोर पुलिस की सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनों की खोज हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों और आवेदन पत्रों के आधार पर सायबर सेल एवं मैदानी टीमों द्वारा संयुक्त प्रयास किए गए ।  


इसी क्रम में साइबर सेल एवं मैदानी क्षेत्र की इकाईयों के 02 माह के प्रयासों के बाद गुम मोबाइलों  की तकनीकी माध्यम से खोज की गई जिसमें  कुल 165 स्मार्टफोन बरामद हुए , जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। 


दिनांक 12.07.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री श्रीमती सुनीता रावत द्वारा उनके वैध मालिकों को विधिवत रूप से सुपुर्द किए गए।  


 उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में इसके पूर्व 301 मोबाइल फोन कुल कीमती 45 लाख रुपए के खोजकर वैध मोबाइल धारकों को वापस किए जा चुके  है, अभी तक कुल 466 गुम मोबाइल कीमती लगभग 70 लाख के गुम मोबाइल लौटाए गए है ।


 इस अवसर पर छात्र, छात्रा, वरिष्ठ नागरिक सहित विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। सभी ने मोबाइल प्राप्त कर जिला पुलिस एवं सायबर सेल का आभार व्यक्त किया और सराहना की।  


भविष्य में भी गुम मोबाइल व अन्य सामान की खोज हेतु सायबर सेल और मैदानी इकाइयों द्वारा निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।  


पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा उपस्थित नागरिकों को सायबर अपराधों से सतर्क रहने, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, प्राइवेसी की सुरक्षा, मोबाईल गुम होने पर सिम तत्काल  बंद कराना, डिजिटल अरेस्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। साथ ही सलाह दी गई कि कोई भी गोपनीय सामग्री, फोटो या वीडियो अज्ञात व्यक्तियों से साझा न करें।  


यदि कोई सायबर अपराध या संदेहजनक घटना सामने आती है, तो निम्न संपर्क नंबरों पर सूचना दें:  

सायबर सेल सीहोर: 7049128208  

राष्ट्रीय हेल्पलाइन: 1930  


इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं सायबर सेल की टीम प्रधान आरक्षक  सुशील कुमार साल्वे, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक अभिषेक चौहान, आरक्षक  तरुण राठौर एवं आरक्षक अर्पित गुप्ता उपस्थित रहे ।


कुछ मोबाइल मालिको द्वारा मोबाइल गुम होने का घटनाक्रम बताते हुए अपने विचार साँझा किये गये—


राजेंद्र कुमार मोदी जी बताते है की हम सह परिवार शादी में गये वही संगीत के आयोजन के दौरान हमारा मोबाइल गुम हुआ था, कल एकाएक सायबर सेल से कॉल आया की आपका गुम हुआ मोबाइल मिल गया है, हमे काफी प्रसन्नता है, एसपी साहब और उनकी सायबर टीम का बहुत बहुत आभार.. 


हंसराज जी बताते है की गाडी चलाते हुए लोवर में से मेरा मोबाइल कही गिर गया था, जब जब मुझे एहसास हुआ की मोबाइल जेब में नहीं है, किसी अन्य मोबाइल से मैंने कॉल किया पहली बार में तो रिंग गई उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, मुझे तो मोबाइल पुनः वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन एस पी साहब और उनकी टीम की मेहनत की वजह से मोबाइल मिल रहा है मुझे बहुत प्रसन्नता है..


लक्की बताती है की कृष्णा सेलिब्रेशन में गरबा खेलने जाया करती थी उसकी दौरान मेरा मोबाइल वहा गिर गया, मैंने तो मान लिया था की अब मुझे मोबाइल कभी नहीं मिलेगा लेकिन कल सायबर सेल एसपी ऑफिस से कॉल आया की आपका मोबाइल मिल गया है, यह सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई.. 


अभिनव श्रीवास्तव अपने आई फोन मोबाइल गुमने का अनुभव साँझा करते हुए बताते है की पिछले वर्ष 2024 में वी.आई.टी आष्टा में पढाई कर रहा था, पढाई के दौरान ही मेरा आई फोन गुम हुआ था, मुझे पता था की आई फोन में उच्च सिक्यूरिटी फीचर होने से इसका उपयोग अन्य किसी व्यक्ति के लिए करना मुश्किल होगा | अतः मोबाइल मिलने की सम्भावना मुझे बिलकुल भी नहीं थी, इसके उपरांत में पढाई पूरी कर अपने घर जबलपुर वापस चला गया था किन्तु एक दिन मेरे पास एसपी ऑफिस से कॉल आता है कि मेरा आई फोन मोबाइल पुलिस द्वारा खोज लिया गया है, मेरी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं है, मैं एसपी साहब और उनकी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes