Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बाइक भिड़ंत में सडक़ पर गिरी 15 वर्षीय किशोरी को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला, मौत - NN81


संवादाता कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/ अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर स्थित कपसरा मोड़ के पास मंगलवार की रात 8.30 बजे सडक़ हादसे में 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल 2 बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इससे किशोरी समेत 4 लोग सडक़ पर जा गिरे। इसी बीच वहां से गुजरे एक तेज रफ्तार टैंकर ने सडक़ पर गिरी किशोरी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


सूरजुपर जिले के जरही की ओर से पोड़ी गांव की ओर जा रही 2 बाइक कपसरा मोड़ पर आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक सवार सभी लोग सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान बनारस की ओर से आ रहे एक टैंकर ने बाइक से गिरी 15 वर्षीय किशोरी मंगली को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


मृतका की पहचान पोड़ी निवासी देवसाय की पुत्री के रूप में हुई है। हादसे में पुरषोत्तम, आरती और धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर टैंकर को जब्त कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes