पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलने वाले “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान तहत आज दिनांक यह 22/07/25 को थाना बम्हनी बंजर पुलिस द्वारा गोदरबाबा एंव स्कूल चौराहे लफरा में लोगों को इकट्ठा कर नागरिकों को नशे के संबंध एंव उनसे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें लगभग 100से 150 आमजन शामिल हुए। आम जनों को नशे से दूर रहने व नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने एवं नशा मुक्ति का अपने घर व समाज में प्रचार प्रसार करने हेतु प्रेरित किया गया ।नशे से होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक परिवर्तनों एवं आपराधिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक पंपलेट,बैनर के माध्यम से किया गया,नशा मुक्ति केंद्र के संबंध में जानकारी साझा की नशे से दूर रहकर व्यक्तिगत विकास व उत्थान के संबंध में समझाईश दी गई और समाज में सकारात्मक वातावरण निर्माण हेतु अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने हेतु जागरुक किया गया सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में सहभागिता की
मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 नशा मुक्ति हेल्पलाइन 1446 के बारे में जानकारी दी इसी क्रम में हस्ताक्षर अभियान का संचालन भी किया गया ,SI श्री मानिक पटले,SIश्री राणा, प्रधान आरक्षक श्री राजेन्द्र परते ,जीवन सिंह,आरक्षक श्री नवीन कटोते के द्वारा उक्त कार्य संपादित
किया गया।
