click to watch NN81 LIVE TV
विदिशा जिला ब्यूरो - संजीव शर्मा
विदिशा थाना पठारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पलीता में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक 55 वर्षीय महिला प्रेमबाई पति हीरालाल अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल थाना पठारी क्षेत्र में तैनात डायल-100 एफआरवी वाहन को मौके के लिए रवाना किया गया।
डायल-100 में तैनात सैनिक गजराज सिंह एवं पायलेट गोपीचंद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर घायल महिला को प्राथमिक मदद उपलब्ध कराई एवं एफआरवी वाहन से पठारी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ महिला का उपचार जारी है।
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में जिले में डायल-100 वाहन द्वारा आमजन को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
